वित्त-बीमा

बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों के लिए ‘Video Re-KYC’ सुविधा शुरू की

पहले चरण में ग्राहकों को BOB की वेबसाइट पर जाकर री-केवाईसी के लिए अपना आवेदन करना होगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 22, 2023 | 7:54 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने मंगलवार को ‘Video Re-KYC’ सेवा शुरू की जिसमें ग्राहकों को अपनी बैंक शाखा न जाने पर भी ‘अपने ग्राहक को जानो’ (KYC) से संबंधित कार्रवाई पूरा करने की वैकल्पिक सुविधा मिलेगी।

‘Video Re-KYC’ के लिए आधार और पैन कार्ड जरूरी

वीडियो केवाईसी सुविधा का इस्तेमाल बैंक के वही व्यक्तिगत खाताधारक कर सकेंगे जो 18 साल से अधिक उम्र वाले भारतीय नागरिक हों और उनके पास अपना आधार नंबर और पैन कार्ड हो। पहले चरण में ग्राहकों को BOB की वेबसाइट पर जाकर री-केवाईसी के लिए अपना आवेदन करना होगा।

Also read: BOB ने क्रेडिट कार्ड शाखा में 49 फीसदी तक हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई

‘Video Re-KYC’ कॉल सुबह 10 बजे से लेकर शाम छह बजे तक की जाएगी

ऑनलाइन आवेदन जमा होने के बाद बैंक का कर्मचारी वीडियो कॉल कर केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करेगा। इस दौरान ग्राहक को अपने पास पैन कार्ड, एक सफेद कागज और नीले या काले रंग का एक पेन रखना होगा। बैंक ने बयान में कहा कि किसी कारोबारी दिन में सुबह 10 बजे से लेकर शाम छह बजे के दौरान वीडियो केवाईसी कॉल की जाएगी।

कॉल के बाद ग्राहक से संबंधित ब्योरा अपडेट हो जाएगा

वीडियो कॉल पूरा होने के साथ ही बैंक के रिकॉर्ड में ग्राहक से संबंधित ब्योरा अपडेट हो जाएगा। इस बारे में एक मैसेज भेजकर ग्राहक को सूचित भी कर दिया जाएगा। बैंक ऑफ बड़ौदा ने डिजिटल बचत खातों के लिए वर्ष 2021 में वीडियो केवाईसी सुविधा शुरू कर दी थी। अब इसका विस्तार उसके परंपरागत ग्राहकों के लिए भी कर दिया गया है।

First Published : August 22, 2023 | 7:44 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)