सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) का चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दिसंबर, 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही में लोन 21.81 प्रतिशत बढ़कर 1.57 लाख करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह बताया। बैंक का 31 दिसंबर, 2021 के अंत में बकाया ऋण 1.29 लाख करोड़ रुपये था।
आलोच्य अवधि में बैंक की जमा राशि 11.69 प्रतिशत बढ़कर लगभग 2.08 लाख करोड़ रुपये हो गयी, यह इससे एक साल पहले की समान अवधि में 1.86 लाख करोड़ रुपये रही थी।
इस दौरान चालू खाता, बचत खाता (कासा) कुल जमा राशि का 52.50 प्रतिशत रहा।