वित्त-बीमा

बैंकर राणा तलवार का निधन, स्टैंडर्ड चार्टर्ड पीएलसी के प्रमुख की संभाली थी कमान

राणा तलवार ने दिल्ली के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज से उत्तीर्ण होने के बाद सिटी बैंक से अपना करियर शुरू किया।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 28, 2024 | 10:59 PM IST

किसी वैश्विक बैंक का प्रमुख बनने वाले पहले भारतीय राणा तलवार का 76 साल की आयु में निधन हो गया है। उनके परिवार में पत्नी रेणुका और बेटा राहुल है। वह स्टैंडर्ड चार्टर्ड पीएलसी के प्रमुख रहे थे।

डीएलएफ समूह के मानद चेयरमैन के पी सिंह के दामाद तलवार ने शनिवार को अंतिम सांस ली। डीएलएफ के अलावा वह असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड और ग्रेट ईस्टर्न एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड जैसी विभिन्न कंपनियों के निदेशक मंडल में शामिल रहे थे। उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज से उत्तीर्ण होने के बाद सिटी बैंक से अपना करियर शुरू किया। उनका पूरा नाम गुरविरेंद्र सिंह तलवार था।

First Published : January 28, 2024 | 10:59 PM IST