Categories: बैंक

ऐक्सिस बैंक : खुदरा श्रेणी में मिले 28 फीसदी आवेदन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:37 AM IST

ऐक्सिस बैंक के ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) की खुदरा श्रेणी में महज 28 फीसदी आवेदन मिले। खुदरा श्रेणी के लिए कुल 58 लाख शेयर आरक्षित किए गए थे, जिसमें महज 16.6 लाख शेयरों के लिए ही बोली मिली। एक्सचेंजोंं के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। खुदरा निवेशकों को अधिकतम दो लाख रुपये तक निवेश की अनुमति होती है। इस श्रेणी में जो शेयर नहीं बिक पाया उसे गैर-खुदरा श्रेणी वाले निवेशकोंं को आवंटित किया जाएगा।
एक दिन पहले गैर-खुदरा श्रेणी में पेशकश के मुकाबले 2.6 गुना बोली मिली थी। ज्यादातर बोली 703 रुपये प्रति शेयर पर मिली। ऐक्सिस बैंक का शेयर 1.5 फीसदी टूटकर 706 रुपये पर बंद हुआ।
इस ओएफएस में सरकार ने ऐक्सिस बैंक की 1.95 फीसदी हिस्सेदारी बेची, जो स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया यानी सूटी के जरिए थी। हिस्सेदारी बिक्री के बाद निजी बैंक में सूटी की हिस्सेदारी घटकर 1.5 फीसदी रह गई।
शेयर बिक्री के जरिये सरकार करीब 4,000 करोड़ रुपये जुटाने मेंं सक्षम होगी। यह रकम साल 2021-22 के विनिवेश कोष मेंं जाएगी। केंद्र सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 1.75 लाख करोड़ रुपये का विनिवेश लक्ष्य रखा है।

First Published : May 20, 2021 | 9:13 PM IST