Categories: बैंक

पीएमसी बैंक पर 3 महीने और पाबंदी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 10:48 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने संकटग्रस्त पंजाब ऐंड महाराष्ट्र कॉओपरेटिव (पीएमसी) बैंक पर प्रतिबंधों को 31 मार्च, 2021 तक तीन महीने की अवधि के लिए बढ़ा दिया है। इस बीच बैंक ने आरबीआई को सूचित किया है कि उसने जो रुचि पत्र (ईओआई) मांगे थे, उसके जवाब में बैंक को फिर से सक्रिय करने के लिए निवेशकों से चार प्रस्ताव प्राप्त किए हैं।
आरबीआई ने कहा कि इनकी व्यावहारिकता और संभावना के संबंध में जमाकर्ताओं के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए बैंक द्वारा इन प्रस्तावों की जांच की जाएगी। यह प्रक्रिया शुरू करने के लिए बैंक को कुछ और वक्त की जरूरत होगी।बैंक ने अपनेपुनर्गठन के लिए निवेश/इक्विटी हिस्सेदारी के वास्ते योग्य निवेशकों से रुचि पत्र मांगा था। यह रुचि पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2020 थी। बैंक के रुचि पत्र वाले दस्तावेज में कहा गया है कि रोजमर्रा के कामों की शुरुआत होने के बाद इसे निवेशकों के लिए खोला जाएगा।    

First Published : December 18, 2020 | 11:57 PM IST