Categories: बैंक

Federal Bank के लाभ में आया 53 फीसदी का उछाल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:44 PM IST

Federal Bank Results: निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक का सितंबर 2022 में खत्म तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध मुनाफा 52.89 फीसदी बढ़कर 703.71 करोड़ रुपये रहा है। लाभ में वृद्धि की वजह फंसे कर्ज के लिए प्रावधान में कमी से हुई। पिछले वर्ष समान तिमाही में बैंक को 460.26 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। 

फेडरल बैंक की शुद्ध आय बढ़कर 4,630.30 करोड़ रुपये पहुंचा

फेडरल बैंक ने शेयर बाजारों को बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में एकल आधार पर उसकी कुल आय बढ़कर 4,630.30 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वर्ष समान अवधि में यह 3,870.90 करोड़ रुपये थी। सितंबर तिमाही के अंत में बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (NPA या फंसा कर्ज) घटकर सकल अग्रिम का 2.46 फीसदी रह गईं। सितंबर 2021 में यह 3.24 फीसदी थी। बैंक का सकल एनपीए 4,031.06 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वर्ष 4,445.84 करोड़ रुपये था। शुद्ध NPA 0.78 फीसदी (1,262.35 करोड़ रुपये) हो गया। पिछले वर्ष यह 1.12 फीसदी (1,502.44 करोड़ रुपये) था। सितंबर तिमाही में फंसे कर्ज या आकस्मिकताओं के लिए प्रावधान घटकर 267.86 करोड़ रुपये रहा। पिछले वर्ष समान तिमाही में यह 292.62 करोड़ रुपये था। 

First Published : October 14, 2022 | 2:43 PM IST