भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने फेडरल बैंक के गैर-कार्यकारी चेयरमैन के तौर पर अभय प्रसाद होता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) और रुपे कार्ड की सफलता में होता का महत्वपूर्ण योगदान है। होता की नियुक्ति 29 जून, 2023 से 14 जनवरी, 2026 तक प्रभावी रहेगी।
अभय प्रसाद होता बैंक के निदेशक मंडल में जनवरी, 2018 से स्वतंत्र निदेशक के तौर पर कार्यरत थे।
Also read: गो फर्स्ट के विमान फिर भरेंगे उड़ान, DGCA अगले हफ्ते करेगा तैयारियों का स्पेशल ऑडिट
होता ने 1982 से 2009 के बीच 27 साल तक RBI में सेवाएं दी हैं। वह RBI में रहते विजया बैंक और बाद में आंध्रा बैंक के निदेशक मंडल में नामित निदेशक रहे। होता 2009 से 2017 तक NPCI के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्याधिकारी (CEO) रहे हैं।