Categories: बैंक

देश में एमेजॉन पे लेटर सेवा के ग्राहक हुए 20 लाख के पार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:11 AM IST

ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एमेजॉन की डिजिटल भुगतान इकाई एमेजॉन पे ने ऐसे 20 लाख ग्राहक उपयोगकर्ताओं को जोड़े हैं जिन्होंने एमेजॉन पे लेटर के तहत साइन अप किया है।

महामारी के बीच पिछले वर्ष जरूरी सामानों के साथ साथ ऊंची कीमत वाली चीजों की खरीद के लिए लोगों को सक्षम बनाने के लिए शुरू की गई इस सेवा के तहत ग्राहकों को अभी खरीद कर अगले महीने भुगतान करने या किस्तों में भुगतान करने की सुविधा दी गई है। 

एमेजॉन पे का मुकाबला अपनी प्रतिद्वंद्वी वॉलमार्ट की स्वामित्व वाली फोन पे, गूगल पे और अलीबाबा समर्थित पेटीएम से है।

एमेजॉन पे लेटर एक ऐसी भुगतान प्रणाली है जिसमें बैंक या वित्तीय संस्थाएं ग्राहकों को आसान डिजिटल साइन अप प्रक्रिया के साथ तुरंत क्रेडिट लाइन की पेशकश करते हैं। इसने 99.9 फीसदी की भुगतान सफलता दर के साथ 1 करोड़ से अधिक लेनदेन दर्ज किया है।

एमेजॉन पे भारत के निदेशक विकास बंसल ने कहा, ‘हम एमेजॉन पे लेटर पर लाखों ग्राहकों को सेवा देकर अनुग्रहित हैं और एमेजॉनडॉटइन पर ग्राहकों को खरीदारी करने के लिए आभासी तरीके से ऋण की पेशकश करते हैं।’

First Published : June 29, 2021 | 11:56 PM IST