भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कोटक महिंद्रा बैंक के पूर्णकालिक निदेशकों केवीएस मण्यन और शांति एकंबरम के पदनाम में बदलाव कर उन्हें क्रमश: संयुक्त प्रबंध निदेशक और उप-प्रबंध निदेशक के तौर पर नियुक्ति की मंजूरी दे दी। निजी क्षेत्र के बैंक ने बुधवार को यह ऐलान किया।
बैंक ने एक्सचेंजों को जानकारी दी है कि इसके मुताबिक मण्यन और एकंबरम मार्च से प्रभावी होगा और वे क्रमश: संयुक्त प्रबंध निदेशक और उप-प्रबंध निदेशक होंगे। कोटक महिंद्रा बैंक ने पिछले महीने अपनी वरिष्ठ प्रबंधन टीम के पुनर्गठन की घोषणा की थी। इसके अलावा बैंक ने मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ), मुख्य वित्त आधिकारी (समूह) और मुख्य जोखिम अधिकारी (समूह) की नियुक्ति की भी घोषणा की है।
जनवरी में बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी के तौर पर अशोक वासवानी के कार्यभार संभालने के बाद नेतृत्व के स्तर पर यह पहला अहम बदलाव है।
(डिस्क्लेमर : कोटक फैमिली के नियंत्रण वाली इकाइयों की बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में खासी हिस्सेदारी है)