बैंक

Bandhan Bank हाउसिंग सेक्टर के NPA को एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी को करेगा ट्रांसफर

‘स्विस चैलेंज’ पद्धति बोली लगाने का एक तरीका है। इसका इस्तेमाल अक्सर सार्वजनिक परियोजनाओं में किया जाता है।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 21, 2023 | 4:53 PM IST

बंधन बैंक (Bandhan Bank) के निदेशक मंडल ने आवास क्षेत्र की गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) को एक परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी को हस्तांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि इसके तहत उन एनपीए बन चुके उन आवासीय कर्ज को हस्तांतरित किया जाएगा जिनपर बकाया की अवधि 180 दिन से अधिक हो गई है। कंपनी को हस्तांतरित की जाने वाली बकाया राशि 30 सितंबर, 2023 तक 775.62 करोड़ रुपये थी।

बैंक को एकमुश्त नकद प्रतिफल के आधार पर एनपीए खंड के लिए 280.39 करोड़ रुपये की बाध्यकारी बोली मिली है।

बैंक के अनुसार, ‘स्विस चैलेंज’ पद्धति के अनुसार बोली लगाई जाएगी और बिक्री का निर्णय बोली प्रक्रिया को नियंत्रित करने वाले मौजूदा दिशानिर्देशों तथा बैंक की प्रासंगिक नीति के आधार पर किए जाएगा।

यह भी पढ़ें : बैंकिंग व्यवस्था में बढ़ी नकदी की कमी, RBI ने डाले 2.01 लाख करोड़ रुपये

‘स्विस चैलेंज’ पद्धति बोली लगाने का एक तरीका है। इसका इस्तेमाल अक्सर सार्वजनिक परियोजनाओं में किया जाता है। इसमें इच्छुक पक्ष अनुबंध के लिए प्रस्ताव या किसी परियोजना के लिए बोली लगाते हैं।

इस बीच, बंधन बैंक ने असम सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की जानकारी भी दी। इसके तहत जीआरएएस नामक राज्य के लेखा मंच पर राजस्व एकत्र करने का काम किया जाएगा।

First Published : December 21, 2023 | 4:44 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)