Representative Image
Bank Holidays in July 2025: अगर आप जुलाई में बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के मुताबिक, इस महीने कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें वीकेंड्स (रविवार और सेकंड/फोर्थ सैटरडे) के अलावा कुछ राज्यों की पब्लिक हॉलीडे भी शामिल हैं।
RBI के अनुसार, बैंक हॉलीडे तीन तरह के होते हैं – Negotiable Instruments Act के तहत छुट्टियां, बैंकों के अकाउंट क्लोजिंग के कारण, RTGS (Real-Time Gross Settlement) से जुड़ी छुट्टियां।
Also Read: GST: 8 साल में टैक्स सिस्टम कितना हुआ सरल और पारदर्शी
हालांकि इन छुट्टियों पर बैंक की शाखाएं बंद रहेंगी, लेकिन Internet Banking और Mobile Banking जैसी डिजिटल सेवाएं चालू रहेंगी।
अगर बैंक की ब्रांच छुट्टियों के दौरान बंद रहती है, तो भी घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ज़्यादातर जरूरी बैंकिंग सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध रहती हैं। ग्राहक इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग के जरिए बैलेंस चेक करने, बिल पेमेंट करने और पैसे ट्रांसफर करने जैसे काम आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा, एटीएम से कैश निकालना और कार्ड से ट्रांजैक्शन भी सामान्य रूप से चलते रहेंगे।
NEFT और RTGS जैसे फंड ट्रांसफर ऑप्शन भी तय समय सीमा के भीतर उपलब्ध रहेंगे। साथ ही, चेकबुक या डिमांड ड्राफ्ट जैसी सर्विस रिक्वेस्ट भी ऑनलाइन की जा सकती हैं। एक सीनियर पब्लिक सेक्टर बैंक अधिकारी ने सलाह दी कि जिन लोगों को ब्रांच जाकर काम करना है, वे छुट्टियों के कैलेंडर को ध्यान में रखते हुए पहले से प्लान करें, और ज़रूरत पड़ने पर ऑनलाइन चैनल्स का ही इस्तेमाल करें।