Categories: बैंक

Bank of Baroda ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, लागू हो चुकी हैं नई दरें

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:33 PM IST

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रिपो रेट में बदलाव करने के बाद से देश भर के बैंक अपनी ब्याज दरों में बदलाव कर रहे हैं। अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने 2 करोड़ रुपये से कम राशि वाले टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, ब्याज दरें 0.20 फीसदी तक बढ़ाई गई हैं। बैंक की ये बढ़ी हुई दरें 13 सितंबर, 2022 से ही लागू हो चुकी हैं।  

बता दें, बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा देता है, जिसमें ग्राहकों को 3 फीसदी से लेकर 5.65 फीसदी तक ब्याज मिलता है। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा सीनियर सिटीजन को FD पर 0.50 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज भी देता है।  
प्राइवेट सेक्टर के बैंक Axis Bank ने भी हाल ही में अपने टर्म डिपॉजिट की ब्याज दरें बढ़ाई थीं। एक्सिस बैंक 7 से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट ऑफर करता है, जिसमें उन्हें 2.75 फीसदी से लेकर 5.75 फीसदी तक ब्याज मिलता है।

First Published : September 15, 2022 | 11:36 AM IST