बैंक

बैंक ऑफ बड़ौदा के निदेशक मंडल ने BFSL में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के विनिवेश को मंजूरी दी

Published by
भाषा
Last Updated- March 10, 2023 | 8:58 AM IST

बैंक ऑफ बड़ौदा के बोर्ड ने सहायक कंपनी बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस में 49 प्रतिशत तक विनिवेश को मंजूरी दे दी। कंपनी ने गुरुवार को नियामकीय निकाय को दी गई सूचना में यह जानकारी दी।

सूचना में कहा गया है, “बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के निदेशक मंडल ने अपनी 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली सहायक कंपनी यानी बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस लिमिटेड (बीएफएसएल) में बैंक की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी के विनिवेश और बीएफएसएल में बीओबी की शेयरधारिता हासिल करने के लिए उपयुक्त निवेशकों-रणनीतिक भागीदारों से रुचि पत्र आमंत्रित करने वाला विज्ञापन जारी करने को मंजूरी दे दी है।”

बीओबी के पास वर्तमान में बीएफएसएल की कुल इक्विटी शेयर पूंजी का 100 प्रतिशत हिस्सा है।

सूचना के अनुसार लेनदेन की प्रक्रिया और अन्य प्रासंगिक विवरणों के बारे में विवरण 10 मार्च, 2023 को प्रकाशित किया जाएगा।

First Published : March 10, 2023 | 8:58 AM IST