बैंक

Bank of Maharashtra ने घर, कार लोन रेट में 0.20 फीसदी तक कटौती की

इस कटौती के साथ गृह ऋण अब मौजूदा 8.60 प्रतिशत की जगह 8.50 प्रतिशत पर उपलब्ध होगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 12, 2023 | 2:27 PM IST

सरकारी स्वामित्व वाले बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने शनिवार को गृह और कार ऋण पर ब्याज दर में 0.20 फीसदी तक की कटौती की।

इसके अलावा बैंक ने प्रसंस्करण शुल्क को मान करने की घोषणा भी की। इस कटौती के साथ गृह ऋण अब मौजूदा 8.60 प्रतिशत की जगह 8.50 प्रतिशत पर उपलब्ध होगा। दूसरी ओर कार ऋण को 0.20 प्रतिशत सस्ता कर 8.70 प्रतिशत कर दिया गया है। बीओएम ने एक बयान में कहा कि नयी दरें 14 अगस्त से प्रभावी हैं।

बैंक ने कहा कि कम ब्याज दरों और प्रसंस्करण शुल्क में छूट के दोहरे लाभ से ग्राहकों को वित्तीय बोझ कम करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें : HDFC Bank: विलय के बाद फंडिंग चुनौती, शुद्ध ब्याज मार्जिन पर पड़ सकता है असर- जगदीशन

First Published : August 12, 2023 | 2:27 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)