बैंक

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने इन्फ्रा बॉन्ड से जुटाए 811 करोड़ रुपये

इस इश्यू का आधार आकार 500 करोड़ रुपये का था और 2500 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प था।

Published by
अंजलि कुमारी   
Last Updated- August 01, 2024 | 11:36 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 7.80 फीसदी की दर पर 10 वर्षीय परिपक्वता अवधि वाले इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिये गुरुवार को 811 करोड़ रुपये जुटाए। बाजार के भागीदारों के अनुसार बैंक का लक्ष्य 3000 करोड़ रुपये जुटाने का था लेकिन बोलियां सिर्फ 1390 करोड़ रुपये की प्राप्त हुई और वह भी उच्च दर की थीं। इस इश्यू का आधार आकार 500 करोड़ रुपये का था और 2500 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प था।

बाजार के भागीदारों के अनुसार निवेशक 7.85 से 7.90 फीसदी का अधिक ब्याज चाहते थे। लेकिन बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 7.80 फीसदी की दर पर ही बने रहने का फैसला किया। बाजार के भागीदारों के अनुसार बैंक को 7.85 की दर पर 500 करोड़ रुपये की निविदाएं हासिल हुई थीं।

एक सरकारी बैंक के डीलर ने बताया, ‘ज्यादातर बोलियां 7.80 फीसदी से ऊपर की थीं और वे (बैंक ऑफ महाराष्ट्र) इतना भुगतान करने में सहज नहीं थे।’ उन्होंने बताया, ‘कुल बोलियां 1390 करोड़ रुपये की थीं और इनमें से 500 करोड़ रुपये की बोली 7.85 फीसदी की दर पर थी।’

First Published : August 1, 2024 | 11:30 PM IST