Categories: बैंक

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एमसीएलआर घटाई

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:38 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मानक नीतिगत दरों में 90 आधार अंक की बढ़ोतरी किए जाने के बाद जहां सभी बैंक उधारी की दरें बढ़ा रहे हैं, वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सीमांत लागत पर आधारित उधारी दर (एमसीएलआर) में 20 से 35 आधार अंक की कमी कर दी है, जो 11 जुलाई से प्रभावी होगा।
बैंक द्वारा एक्सचेंज को दी गई सूचना के मुताबिक ओवरनाइट और एक माह का एमसीएलआर 25 बीपीएस घटाकर क्रमशः 6.90 प्रतिशत और 7 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी तरह से 3 माह का एमसीएलआर 35 आधार अंक घटाकर 7.20 प्रतिशत, 6 माह और एक साल का एमसीएलआर 20 आधार अंक घटाकर 7.40 प्रतिशत और 7.50 प्रतिशत कर दिया गया है।  उधारी की दरें मई से बढ़ रही हैं।

First Published : July 11, 2022 | 11:20 PM IST