Categories: बैंक

क्यूआईपी से रकम जुटाएगा बैंक ऑफ महाराष्ट्र

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:45 AM IST

सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ऑफ महाराष्ट्र पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिए जुलाई के अंत से पहले 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रहा है। बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) ए एस राजीव ने यह जानकारी दी। इस साल अप्रैल में पुणे के बैंक को उसके निदेशक मंडल ने बेसल-तीन बॉन्ड जारी कर क्यूआईपी/राइट्स इश्यू/तरजीही निर्गम के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी थी। राजीव ने कहा, हम तत्काल क्यूआईपी से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रहे हैं। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। जुलाई समाप्त होने से पहले हम यह राशि जुटा लेंगे। उन्होंने कहा कि इस निर्गम का आकार 1,000 करोड़ रुपये का है। साथ ही इसमें अतिरिक्त आवेदन आने पर 1,000 करोड़ रुपये और रखने का विकल्प भी होगा।   

First Published : June 13, 2021 | 8:42 PM IST