Categories: बैंक

धोखाधड़ी के खिलाफ अभियान चलाएं बैंक और एनबीएफसी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 9:16 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आज बैंकों, गैर-बैंकों और भुगतान सेवा प्रदाताओं से कहा कि वे विभिन्न भाषाओं में एसएमएस, प्रिंट और दृश्य मीडिया में विज्ञापनों आदि के जरिये लक्षित अभियान चलाकर अपने उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित डिजिटल भुगतानों के बारे में शिक्षित करें।  केंद्रीय बैंक को नजर आया है कि उसकी ओर से वित्तीय साक्षरता अभियान चलाए जाने के बावजूद, धोखाधड़ी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है।  ठगी करने वाले इसके लिए उसी कार्यप्रणाली का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसके बारे में उपयोगकर्ताओं को चेताया जा रहा है, जिनमें उन्हें भुगतान जानकारी देने के लिए लुभाना, सिम कार्ड को स्वैप करना आदि शामिल है।

First Published : June 22, 2020 | 11:41 PM IST