बैंक

VRR नीलामी में बैंकों ने लगाई 3 लाख करोड़ रुपये की बोली: RBI डेटा

केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के मुताबिक बैंकिंग व्यवस्था में नकदी की कमी गुरुवार को बढ़कर 2.7 लाख करोड़ रुपये हो गई।

Published by
अंजलि कुमारी   
Last Updated- December 29, 2023 | 10:31 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक की शुक्रवार को आयोजित 1.75 लाख करोड़ रुपये की 7 दिन की वैरिएबल रेट रिजर्व रीपो (वीआरआर) नीलामी में बैंकों ने 3 लाख करोड़ रुपये की बोली दाखिल की है। बैंकों ने 6.74 प्रतिशत भारित औसत दर पर उधारी ली है।

केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के मुताबिक बैंकिंग व्यवस्था में नकदी की कमी गुरुवार को बढ़कर 2.7 लाख करोड़ रुपये हो गई।

हाल की 3 वीआरआर नीलामी में रिजर्व बैंक को उल्लेखनीय प्रतिक्रिया मिली है। बैकों ने नकदी की कमी के कारण नीलामी की राशि से 2.5 से 3.2 गुना ज्यादा लगाई। चालू तिमाही में ज्यादातर नकदी की कमी बनी रही है।

रिजर्व बैंक द्वारा बुधवार को की गई 2 दिन की वीआरआर नीलामी में 50,000 करोड़ रुपये अधिसूचित राशि से करीब 3.2 गुना ज्यादा 1.6 लाख करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। केंद्रीय बैंक ने 6 महीने बाद 15 दिसंबर को वीआरआर नीलामी की थी।

First Published : December 29, 2023 | 10:31 PM IST