बैंक

VRR नीलामी में बैंकों ने दाखिल की 1.57 लाख करोड़ रुपये की बोली: RBI

VRR Auction: केंद्रीय बैंक ने यह धनराशि 6.53 प्रतिशत भारित औसत दर पर धन का आवंटन किया है।

Published by
अंजलि कुमारी   
Last Updated- May 03, 2024 | 10:06 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग व्यवस्था में नकदी की कमी को देखते हुए शुक्रवार को 14 दिन की वैरिएबल रीपो रेट (वीआरआर) नीलामी कराई, जिसकी अधिसूचित राशि 1.75 लाख करोड़ रुपये थी। बैंकों ने 1.57 लाख करोड़ रुपये की बोली दाखिल की। केंद्रीय बैंक ने यह धनराशि 6.53 प्रतिशत भारित औसत दर पर धन का आवंटन किया है।

बैंकिंग व्यवस्था में नकदी की कमी की स्थिति सुधरकर कम हो रही है। रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को यह घटकर 78,481 करोड़ रुपये रह गई, जो बुधवार को 1.03 लाख करोड़ रुपये थी।

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के मद में धन जमा होने के कारण सिस्टम में नकदी की तंगी हो गई थी, जिसे देखते हुए केंद्रीय बैंक पिछले कुछ सप्ताहों से वीआरआर नीलामी करा रहा है।

First Published : May 3, 2024 | 10:06 PM IST