भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग व्यवस्था में नकदी की कमी को देखते हुए शुक्रवार को 14 दिन की वैरिएबल रीपो रेट (वीआरआर) नीलामी कराई, जिसकी अधिसूचित राशि 1.75 लाख करोड़ रुपये थी। बैंकों ने 1.57 लाख करोड़ रुपये की बोली दाखिल की। केंद्रीय बैंक ने यह धनराशि 6.53 प्रतिशत भारित औसत दर पर धन का आवंटन किया है।
बैंकिंग व्यवस्था में नकदी की कमी की स्थिति सुधरकर कम हो रही है। रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को यह घटकर 78,481 करोड़ रुपये रह गई, जो बुधवार को 1.03 लाख करोड़ रुपये थी।
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के मद में धन जमा होने के कारण सिस्टम में नकदी की तंगी हो गई थी, जिसे देखते हुए केंद्रीय बैंक पिछले कुछ सप्ताहों से वीआरआर नीलामी करा रहा है।