Categories: बैंक

केनरा-एचडीएफसी खोलेंगे वोस्त्रो खाता

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 11:13 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक ने रुपये में कारोबार करने हेतु स्पेशल वोस्त्रो खाता खोलने के लिए एचडीएफसी बैंक और केनरा बैंक को मंजूरी दे दी है। बैंकिंग उद्योग से जुड़े सूत्रों ने कहा कि दोनों मंजूरियां रूस के साथ कारोबार करने के लिए दी गई हैं।

रुपये में कारोबार करने के लिए अब तक 5 बैंकों को नियामकीय मंजूरी मिली है, जिसमें यूको बैंक, यूनियन बैंक और इंडसइंड बैंक के साथ अन्य शामिल हैं। इनके अलावा 2 रूसी बैंकों स्बर बैंक और वीटीबी  को भी रिजर्व बैंक की मंजूरी मिली है। स्बर और वीटीबी दोनों की भारत में शाखाएं हैं। 
कोलकाता का यूको बैंक पहला भारतीय बैंक था, जिसे रूस के गाजप्रॉम बैंक में वोस्त्रो खाता खोलने की मंजूरी रिजर्व बैंक से मिली थी। गाजप्रॉम बैंक की स्थापना विश्व  के सबसे बड़े गैस उत्पादक व निर्यातक गाजप्रॉम ने की है। इंडसइंड बैंक ने 6 रूसी बैंकों के साथ व्यापार के लिए समझौता किया है, जबकि शेष 4 भारतीय बैंकों में प्रत्येक ने एक रूसी बैंक से समझौता का है। रूस में एचडीएफसी बैंक का सहयोगी एमटीएस बैंक है, जो रूस के सबसे बड़े मोबाइल ऑपरेटर एमटीएस की फिनटेक इकाई है। 
रिजर्व बैंक ने 11 जुलाई को अधिसूचना जारी कर भारत व अन्य देशों के बीच रुपये में व्यापार की अनुमति दी थी। मौजूदा विनिमय दर के हिसाब से रूस का एक रूबल 1.35 रुपये के बराबर है। अधिसूचना में कहा गया है कि भारतीय आयातक रुपये में कारोबार की व्यवस्था के तहत आयात कर रहे हैं, जिसके लिए साझेदार देश के संबंधित बैंक में विशेष वोस्त्रो खाते खोले गए हैं।

रिजर्व बैंक ने कहा है कि दो व्यापारिक साझेदारों के बीच मुद्राओं का विनिमय बाजार द्वारा तय किया जाएगा। रिजर्व बैंक की अधिसूचना में कहा गया है कि भारत के निर्यातक इस व्यवस्था के तहत वस्तुओं और सेवाओं को भेज रहे हैं, जिनका भुगतान रुपये में किया जा सकता है।
सूत्रों ने कहा कि अब तक 3 बैंकों ने खाता खोला है, जिसके माध्यम से अब तक कोई सौदा नहीं हुआ है। यह कदम घरेलू मुद्रा में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। फरवरी की शुरुआत में रूस व यूक्रेन के बीच युद्ध होने की वजह से रूस पश्चिमी देशों व अमेरिका  की ओर से लगाए गए तमाम प्रतिबंधों से जूझ रहा है। ऐसे में वैकल्पिक मुद्रा विकसित करने की जरूरत महसूस की गई।

First Published : November 22, 2022 | 2:11 AM IST