Categories: बैंक

केनरा, यूनियन बैंक जुटाएंगे 4,000 करोड़

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:35 PM IST

सरकार के स्वामित्व वाले ऋणदाताओं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक ने एडीशनल टियर-1 (एटी-1) बॉन्डों के जरिये अगले सप्ताह के शुरू तक करीब 4,000 करोड़ रुपये जुटाए जाने की योजना है।
अधिकारियों ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि यूनियन बैंक ने 1,000-2,000 करोड़ रुपये, जबकि केनरा बैंक ने 2,000 करोड़ रुपये तक के एटी-1 बॉन्ड जारी करने की योजना बनाई है।
इस घटनाक्रम से अवगत एक अधिकारी ने कहा, ‘यूनियन बैंक ने पिछले सप्ताह के अंत में इस संबंध में बैठक की थी।  उन्होंने 2,000 करोड़ रुपये के लिए रेटिंग हासिल की है।’
सूत्रों का कहना है कि यूनियन बैंक और केनरा बैंक के बॉन्ड निर्गमों, दोनों के लिए मिली रेटिंग एए+ है।  अधिकारियों का कहना है कि केनरा बैंक 8.10 प्रतिशत की ब्याज दर या कूपन पर एटी-1 बॉन्ड जारी करना चाहता है, जबकि यूनियन बैंक के बॉन्डों का मूल्य 8.65 प्रतिशत है।    

First Published : July 13, 2022 | 11:24 PM IST