Categories: बैंक

क्रेडिट कार्ड जारी करने का रिकॉर्ड

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 10:00 PM IST

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में करीब 9,50,000 क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं, जो किसी एक तिमाही में जारी क्रेडिट कार्ड का रिकॉर्ड है। बैंक की तीसरी तिमाही की कमाई जारी किए जाने के बाद एनलिस्ट कॉल में बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एचडीएफसी की ओर से क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक हटाए जाने के बाद अगस्त 2021 से बैंक ने 13.7 लाख क्रेेडिट कार्ड जारी किए हैं।
एचडीएफसी के मुख्य वित्तीय अधिकारी श्रीनिवासन वैद्यनाथन ने एनलिस्ट कॉल में कहा, ‘तीसरी तिमाही में हमने अब तक का सबसे अधिक 9,50,000 कार्ड जारी किया है। अगस्त के आखिर से नए कार्ड जारी करने की छूट के बाद हमने अब तक 13.7 लाख कार्ड जारी किए हैं।’
रिजर्व बैंक द्वारा नए कार्ड जारी करने की छूट दिए जाने के बाद बैंक ने कहा था कि वह बाजार में वापसी करेगा और अपनी खोई बाजार हिस्सेदारी फिर से हासिल कर लेगा। बैंक ने हर महीने करीब 3 लाख कार्ड जारी करने का लक्ष्य रखा। और फरवरी से हर महीने 5,00,000 तक नए कार्ड जारी हो सकते हैं।
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2021 के अंत तक एचडीएफसी बैंक का कुल क्रेडिट कार्ड आधार 147.4 लाख कार्ड का था। केंद्रीय बैंक द्वारा जारी हाल के आंकड़ों से पता चलता है कि एचडीएफसी बैंक का नवंबर 2021 में आधार बढ़कर 155.4 लाख हो गया है। रिजर्व बैंक ने अभी दिसंबर के आंकड़े जारी नहीं किए हैं।
बैंकने क्रेडिट कार्ड से खर्च में पिछले साल की तुलना में चालू तिमाही में खर्च में 24 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है, जबकि डेबिट कार्ड से खर्च 14 प्रतिशत बढ़ा है। वैद्यनाथन ने कहा, ‘व्यय में वृद्धि ग्राहकों के जुड़ाव और सुधरे आर्थिक माहौल दोनों को दिखाता है।’
क्रेडिट कार्ड से व्यय बढ़ा है, लेकिन क्रेडिट सीमा का उपयोग अभी महामारी के पूर्व के स्तर तक नहीं पहुंचा है। वैद्यनाथन ने कहा, ‘कार्ड ग्राहकों के मामले में क्रेडिट लाइन का उपयोग कम है। व्यय का स्तर 24 प्रतिशत बढ़ाहै और बेहतर प्रतिफल के साथ इंटरचार्ज भी तेज है लेकिन क्रेडिटलाइन उपयोग महामारी के पूर्व पहुंचने से बहुत दूर है।’

First Published : January 17, 2022 | 11:18 PM IST