Representative Image
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज कोटक महिंद्रा बैंक के स्वतंत्र निदेशक (Independent Director) सी एस राजन को पार्ट-टाइम चेयरमैन के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। प्राइवेट सेक्टर के कर्जदाता ने एक्सचेंजों को बताया कि रिजर्व बैंक ने उन्हें 1 जनवरी, 2024 से दो साल की अवधि के लिए इस पद पर नियुक्त करने की मंजूरी दी है।
1978 बैच के IAS अधिकारी राजन को 22 अक्टूबर, 2022 से कोटक महिंद्रा बैंक के बोर्ड में एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था।
अक्टूबर 2018 में, राजन को सरकार द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग ऐंड फाइनैंशियल सर्विसेज लिमिटेड (IL&FS) के बोर्ड में शुरुआत में डॉयरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था। उसके बाद साढ़े तीन साल की अवधि के लिए उन्हें प्रबंध निदेशक (मैनेजिंग डॉयरेक्टर) के रूप में, फिर एक साल के लिए चेयरमैन ऐंड मैनेजिंग डॉयरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया था। तब से, वह IL&FS के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष (Non-Executive Chairman ) के रूप में कार्यरत हैं।
(डिस्क्लोजर: कोटक फैमिली द्वारा नियंत्रित संस्थाओं की बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में बहुलांश हिस्सेदारी है)