Categories: बैंक

सीएसबी बैंक का लाभ 89 फीसदी बढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 9:31 AM IST

बेहतर राजस्व के दम पर फेयरफैक्स समर्थित सीएसबी बैंक का लाभ दिसंबर तिमाही में बढ़कर 53.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 28.14 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह से लाभ में 89 फीसदी की उछाल दर्ज हुई। दिसंबर तिमाही में बैंक का राजस्व सालाना आधार पर 36.41 फीसदी की बढ़त के साथ 599.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक की ट्रेजरी आय दोगुनी हो गई और खुदरा उधारी से मिलने वाले ब्याज में अच्छी खासी बढ़ोतरी दर्ज हुई।
सीएसबी बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ सीवीआर राजेंद्रन ने कहा, शुद्ध ब्याज आय में बढ़त के अलावा ट्रेडिंग आय/ट्रेजरी प्रावधान में बदलाव आदि से काफी मदद मिली और पीएसएलसी की बिक्री आदिके जरिए शुद्ध आय के मोर्चे पर बैंक को सहारा मिला।
बैंक की कुल आय इस अवधि में 439.29 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 599.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। सालाना आधार पर कुल जमाएं 16 फीसदी बढ़ी और कासा अनुपात दिसंबर तिमाही में 30.4 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 28.6 फीसदी रहा था। बैंक की शुद्ध उधारी सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़ी। इस अवधि में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 251.2 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि के 155.2 करोड़ रुपये के मुकाबले ज्यादा है। तिमाही आधार पर भी शुद्ध ब्याज आय में 9.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। बैंक का शुद्ध एनपीए तिमाही में घटकर 0.68 फीसदी रह गया, वहीं सकल एनपीए 3.22 फीसदी से घटकर 1.77 फीसदी रह गया। बैंंक का सकल एनपीए दिसंबर तिमाही में 234.89 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 234.89 करोड़ रुपये रहा था। इसी तरह शुद्ध एनपीए भी 213.74 करोड़ रुपये से घटकर 89.52 करोड़ रुपये पर आ गया।

First Published : January 19, 2021 | 11:31 PM IST