Categories: बैंक

वित्त वर्ष 23 में डेबिट कार्ड जारी करने में तेजी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 2:02 PM IST

 चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 5 महीनों के दौरान वाणिज्यिक बैंकों ने करीब 1.7 करोड़ कार्ड जारी किए हैं, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1.3 करोड़ कार्ड जारी हुए थे। इसके पहले के वित्त वर्ष के अंतिम 7 महीनों में डेबिट कार्ड जारी करने में सुस्ती रही और इस दौरान सिर्फ 60 लाख कार्ड जारी हुए, क्योंकि बैंक अपने कार्ड पोर्टफोलियो को दुरुस्त कर रहे थे और निष्क्रिय कार्ड बंद कर रहे थे।
वर्ल्डलाइन की डिजिटल भुगतान रिपोर्ट के मुताबिक 2022 की दूसरी तिमाही के अंत तक प्रचलन में क्रेडिट और डेबिट कार्डों की संख्या जून के अंत तक 1 अरब थी। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘जून 2021 के 6.281 करोड़ क्रेडिट कार्डों की तुलना में जून 2022 में क्रेडिट कार्डों की संख्या 25 प्रतिशत बढ़कर 7.87 करोड़ हो गई।
वहीं डेबिट कार्डों की संख्या इस अवधि के दौरान 90.6 करोड़ से 2 प्रतिशत बढ़कर 92.175 करोड़ हो गई। बहरहाल यह आधार के असर और बही खाते की सफाई की वजह से हुआ है, जिससे 2022 की शुरुआत में कार्डों की संख्या में कमी नजर आती है।’
क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले शीर्ष बैंकों में एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक और आरबीएल प्रमुख हैं, वहीं नए डेबिट कार्ड जारी करने वाले प्रमुख बैंकों में एसबीआई, बीओबी, यूनियन बैंक, पंजाब नैशनल बैंक और केनरा बैंक शामिल हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्यादा मूल्य के लेन देन में क्रेडिट कार्डों को प्राथमिकता दी गई है, वहीं कम मूल्य के लेन देन में ग्राहकों ने डेबिट कार्ड को प्राथमिकता दी है।

First Published : October 6, 2022 | 10:31 PM IST