Categories: बैंक

धनलक्ष्मी बैंक का लाभ घटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 11:43 PM IST

धनलक्ष्मी बैंक का सितंबर 2021 में समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ लगभग 74 फीसदी घटकर 3.66 करोड़ रुपये रह गया। ऐसा बैंक के डूबे कर्ज में बढ़ोतरी के कारण हुआ। बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
निजी क्षेत्र के बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 14.01 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। धनलक्ष्मी बैंक ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा, 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान उसकी कुल आय, पिछले साल की समान अवधि के 249.66 करोड़ रुपये से बढ़कर 266.59 करोड़ रुपये हो गई। बैंक की ब्याज आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 229 करोड़ रुपये थी, जबकि अन्य आय 37.58 करोड़ रुपये रही।    

First Published : November 6, 2021 | 12:23 AM IST