Categories: बैंक

दबाव वाली संपत्तियों पर बैंकों के साथ चर्चा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 6:01 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक कर कोविड-19 समाधान ढांचे को लागू करने में प्रगति सहित अन्य विषयों पर चर्चा की। गवर्नर ने बैंकरों के साथ दबाव वाली संपत्तियों की स्थिति पर भी चर्चा की। यह चर्चा उच्चतम न्यायालय के फैसले को देखते हुए की गई है, जिसमें उसने संपत्तियों के वर्गीकरण को लेकर पहले के अंतरिम आदेश को रद्द कर दिया है। विश्लेषकों व  रेटिंग एजेंसियों ने अनुमान लगाया है कि बैंकों की खराब संपत्तियां 1 प्रतिशत तक ऊपर जाएंगी।
बैंकरों के साथ बैठक में गवर्नर के साथ डिप्टी गवर्नरों एमके जैन और एम राजेश्वर राव ने नकदी की स्थिति, मौद्रिक नीति का असर, दबाव वाले क्षेत्रों जैसे एमएसएमई और खुदरा को दिए जाने वाले कर्ज की स्थिति और बैंकों द्वारा पूंजी बढ़ाने जैसे विषयों पर चर्चा की।
गवर्नर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि रिजर्व बैंक के हाल के नीतिगत कदम चल रही रिकवरी को आगे और समर्थन देने और वित्तीय स्थिरता बरकरार रखने के लिए उठाए गए हैं। उन्होंने शुरुआती आर्थिक रिकवरी बहाल रखने के लिए ऋण का प्रवाह बनाए रखने को अहम बताया और बैंकों को सलाह दी कि वे स्थिति पर नजर रखें और अपना कारोबार जारी रखने और उसके प्रसार की रणनीति, पर्याप्त धन जुटाने के लिए सक्रियता से कदम उठाते रहें।  
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि बैंक भुगतान व अन्य आईटी व्यवस्था पर नजर रखें, जिसका इस्तेमाल बैंक करते हैं, साथ ही इनकी कुशलता और विश्वसनीयता बनाए रकने की कवायद करें, जिससे ग्राहकों को बाधारहित और बगैर व्यवधान के ग्राहक सेवाएं मिलती रहें।

शारदा मोटर इंडस्ट्रीज ने बंद किया संयंत्र
शारदा मोटर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसने ग्रेटर नोएडा स्थित अपनी विनिर्माण इकाई को बंद कर दिया है, जहां से वह मारुति सुजूकी और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा को कैनोपी की आपूर्ति करती है। शारदा मोटर इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को बताया कि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर बायपास औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कंपनी की एक इकाई में सभी तरह की कारोबारी गतिविधियां बंद कर दी गई हैं। कंपनी ने बताया कि मारुति सुजूकी के जिप्सी मॉडल के लिए काम बंद हो गया है, जबकि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के लिए विनिर्माण संयंत्र को नासिक स्थानांतरित किया गया है।     भाषा
 

First Published : April 12, 2021 | 11:30 PM IST