Categories: बैंक

रेहड़ीवालों को कर्ज देने में आगे रहे सरकारी बैंक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:02 AM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्व निधि) के तहत कर्ज देने में अग्रणी भूमिका निभाई है। 31 मई तक बैंकों ने इस योजना के तहत 23.16 लाख कर्ज जारी किए गए, जिनमें से  करीब 75 प्रतिशत सरकारी बैंकों ने दिए हैं।  वित्तीय सेवा विभाग ने एक ट्वीट में कहा कि 31 मई तक करीब 24.21 लाख कर्ज मंजूर किए गए हैं, जबकि 20.64 कर्ज दे दिए गए हैं। 
पीएम-स्व निधि करीब 50 लाख रेहड़ीवालों को 10,000 रुपये तक की कार्यशील पूंजी मुहैया कराने के लिए पेश की गई थी। इस कर्ज की अवधि एक साल है और मासिक किस्तों में इसका भुगतान किया जा सकता है। 

First Published : June 3, 2021 | 11:55 PM IST