Categories: बैंक

एचडीएफसी ने आवास ऋण दर 5 आधार अंक बढ़ाई

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:22 PM IST

आवास ऋण मुहैया कराने वाले हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनैंस कॉर्पोरेशन (एचडीएफसी) ने आज अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए खुदरा प्रमुख उधारी दर (आरपीएलआर) में 5 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर दी है। यह 1 मई, 2022 से लागू होगा। एचडीएफसी ने यह फैसला ऐसे समय में किया है, जब भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित तमाम बड़े बैंकों ने धन की सीमांत लागत पर आधारित उधारी दर (एमसीएलआर) में 5 से 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है।
एचडीएफसी की आवास ऋण पर समायोजन किए जाने वाली दरें या फ्लोटिंग रेट वाले कर्ज के लिए आरपीएलआर मानक है। इसलिए अगर आरपीएलआर में कोई बदलाव होता है तो वह ब्याज दरों पर लागू होता है। नए ग्राहकों के लिए एचडीएफसी की समायोजन वाली दरें क्रेडिट स्कोर से जुड़ी रहेंगी औऱ 750 से ऊपर क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहों को 6.70 प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिल सकेगा।
नए ग्राहकों के लिए 30 लाख रुपये तक के ऋण पर ब्याज दर 6.80 प्रतिशत होगी, जबकि 30 से 75 लाख रुपये कर्ज पर ब्याज दर 7.05 प्रतिशत और 75 लाख रुपये से ज्यादा आवास ऋण पर ब्याज दर 7.15 प्रतिशत रहेगा। वहीं महिला ग्राहकों पर हर सेग्मेंट में ब्याज दर 5 आधार अंक कम है।
पिछले महीने एसबीआई ने एमसीएलआर में 10 आधार अंक बढ़ोतरी कर दी थी। 100 आधार अंक 1 प्रतिशत के बराबर होता है। एक साल का एमसीएलआर बदलकर 7.1 प्रतिशत, जबकि 2 और 3 साल का एमसीएलआर बढ़ाकर क्रमश: 7.3 प्रतिशत औऱ 7.4 प्रतिशत किया गया है। देश के तीसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक ऐक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने एमसीएलआर में आधार अंक की बढ़ोतरी की है। कोटक महिंद्रा बैंक ने 1 साल का एमसीएलआर 5 आधार अंक बढ़ाकर 16 अप्रैल से 7.4 प्रतिशत कर दिया है।

First Published : May 2, 2022 | 12:57 AM IST