Categories: बैंक

व्हाट्सऐप से होमलोन देगी एचडीएफसी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 6:56 PM IST

एचडीएफसी लिमिटेड ने आज व्हाट्सऐप पर स्पॉट ऑफर पेश किया है। इसका लक्ष्य मकान के खरीदारों को आवास ऋण की तत्काल सैद्धांतिक मंजूरी देना है। आवास वित्तपोषण करने वाले एचडीएफसी ने कॉग्नो एआई के साथ मिलकर व्हाट्सऐप बिजनेस प्लेटफॉर्म पर यह सॉल्यूशन विकसित किया है। यहां शर्तों के साथ आवास ऋण की मंजूरी मिनटों में मिल सकेगी। यह सुविधा वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए उपलब्ध होगी।
इसके लिए ग्राहकों को एचडीएफसी के व्हाट्सऐप नंबर पर संपर्क करना होगा और कुछ सूचनाएं मुहैया करानी होंगी और उपलब्ध कराई गई सूचनाओं के आधार पर सशर्त आवास ऋण की पेशकश तत्काल की जाएगी। यह सुविधा ग्राहकों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। एचडीएफसी के एमडी रेणु सूद कर्नाड ने कहा, ‘आज मकान मालिक बनने की तीव्र इच्छा होती है और आवास मांग पहली बार घर खरीदने वालों से लेकर बड़ा घर खरीदने वालों तक की ओर से है।’    

First Published : May 18, 2022 | 12:49 AM IST