Categories: बैंक

एचडीएफसी का मुनाफा 42 फीसदी बढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:02 AM IST

हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनैंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) का एकल शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में 3,180 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 42 फीसदी ज्यादा है। शुद्ध ब्याज आय में अच्छी खासी बढ़ोतरी के दम पर एचडीएफसी ने बाजार के अनुमान को पीछे छोड़ दिया। पिछले साल की समान अवधि में एचडीएफसी का शुद्ध लाभ 2,232.5 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही आधार पर भी लाभ में 8.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई क्योंकि तीसरी तिमाही में एचडीएफसी ने 2,925.8 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था।
एचडीएफसी की शुद्ध ब्याज आय इस अवधि में सालाना आधार पर 14 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,065 करोड़ रुपये रहा, वहीं शुद्ध ब्याज मार्जिन सालाना आधार पर 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी के साथ 3.5 फीसदी पर पहुंच गया।
एचडीएफसी ने तिमाही में 719 करोड़ रुपये का प्रावधान किया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,274 करोड़ रुपये रहा था। एक बयान में एचडीएफसी ने कहा कि नियामकीय नियमों के मुताबिक उसे कुल 5,491 करोड़ रुपये का प्रावधान करना था, लेकिन वह 31 मार्च तक 13,025 करोड़ रुपये का प्रावधान लेकर चल रही है। साथ ही कोविड-19 के लिए संचयी प्रावधान मार्च के आखिर में 844 करोड़ रुपये था।
एचडीएफसी का एनपीएल मार्च तिमाही के आखिर में 1.98 फीसदी रहा, जो क्रमिक आधार पर थोड़ी गिरावट दिखाता है। एनपीएल में वैयक्तिक लोन पोर्टफोलियो 0.99 फीसदी, गैर-वैयक्तिक लोन पोर्टफोलियो 4.77 फीसदी रहा। आरबीआई की योजना के तहत एचडीएफसी ने मार्च तक 4,479 करोड़ रुपये के कर्ज का पुनर्गठन किया। वैयक्तिक कर्ज वितरण इस अवधि में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 60 फीसदी बढ़ा। एचडीएफसी की उधारी में 10.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 4.98 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, वहीं प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति के आधार पर लोन पोर्टफोलियो 10.3 फीसदी के इजाफे के साथ 5.7 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एचडीएफसी के वाइस चेयरमैन व सीईओ केकी मिस्त्री ने कहा, पहली तिमाही पर लॉकडाउन का काफी असर पड़ा। अप्रैल-जून 2020 के दौरान हमारा वैयक्तिक कर्ज वितरण पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले महज 37 फीसदी था। हमने दूसरी तिमाही में वितरण में तेजी देखी और वैयक्तिक कर्ज वितरण पिछले साल की दूसरी तिमाही के 95 फीसदी पर पहुंच गया।
एचडीएफसी के निदेशक मंडल ने वाइस चेयरमैन और सीईओ के तौर पर तीन साल के लिए केकी मिस्त्री की दोबारा नियुक्ति को मंजूरी दी है, जो 10 जुलाई को आयोजित सालाना आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगा। निदेशक मंडल ने 23 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है। बीएसई पर एचडीफसी का शेयर 2.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,496.25 रुपये पर बंद हुआ।

First Published : May 7, 2021 | 10:43 PM IST