अन्य बैंकों की राह चलते हुए आईसीआईसीआई बैंक ने भी होम लोन पर ब्याज दर घटाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया है। यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा। बहरहाल इसका लाभ सिर्फ वे उपभोक्ता ले सकेंगे, जो 31 मार्च 2021 तक कर्ज लेंगे। इसके पहले बैंक 6.8 प्रतिशत ब्याज ले रहा था।
होम लोन के लिए पिछले 10 साल में बैंक की यह सबसे कम ब्याज दर है। ग्राहक इस दर पर 75 लाख रुपये तक कर्ज ले सकेंगे। वहीं 75 लाख रुपये से ऊपर के कर्ज पर ब्याज दर 6.75 प्रतिशत है। आईसीआईसीआई बैंक के सिक्योर्ड असेट के प्रमुख रवि नारायणन ने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों के दौरान ऐसे ग्राहकों की ओर से मांग बढ़ी है, जो अपने लिए घर खरीदना चाहते हैं। हमारा मानना है कि यह किसी व्यक्ति के लिए बेहतर समय है, जब वह कम ब्याज दर पर अपने सपनों का घर खरीद सकता है।’ हाल में कई बड़े कर्जदाताओं ने होम लोन पर ब्याज दर कम किया है।
हाउसिंग फाइनैंस डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एचडीएफसी) ने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (आरपीएलआर) में 5 आधार अंकों की कटौती की घोषणा की है, जिससे ज्यादा क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को 6.75 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज मिल सकेगा। इसके पहले भारतीय स्टेट बैंक ने भी होम लोन पर ब्याज दरों में 10 आधार अंक की कटौती इस महीने के अंत तक के सीमित ऑफर मेंं की थी और उसकी संशोधित दरें 6.70 प्रतिशत हो गई हैं।