Categories: बैंक

आईसीआईसीआई बैंक का बढ़े क्रेडिट कार्डों में हिस्सा ज्यादा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:35 AM IST

पिछले साल दिसंबर की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक को सभी डिजिटल पेशकश रोक देने को कहा था  क्योंकि पिछले  2 साल से उसके ग्राहकों को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताीबक दिसंबर 2020 और फरवरी 2021 के बीच एचडीएफसी बैंक के सबसे बड़े प्रतिस्पर्धी आईसीआईसीआई बैंक ने इसका लाभ उठाया और नए क्रेडिट कार्ड जारी किए। फरवरी 2021 के अंत तक कुल क्रेडिट कार्ड की संख्या 6.16 करोड़ हो गई, जो नवंबर 2020 की तुलना में 15.34 लाख ज्यादा है।
इसी अवधि में आईसीआईसीआई बैंक द्वारा जारी बढ़े क्रेडिट कार्डों की संख्या 6.65 लाख रही, जो पूरे सिस्टम में जारी बढ़े क्रेडिट कार्डों का 43.38 प्रतिशत है। नवंबर 2020 और फरवरी 2021 के बीच एचडीएफसी बैंंक के कुल क्रेडिट कार्ड 1.89 लाख घटे हैं। ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड 1.51 लाख, जबकि भारतीय स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड 4.46 लाख बढ़े हैं। अन्य प्रमुख निजी क्षेत्र के बैंकों में इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्ड  24,720, येस बैंक के क्रेडिट कार्ड 73,750 कोटक महिंद्रा बैंक के 47,275 क्रेडिट कार्ड और आईडीएफसी फस्र्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड 1.31 लाख बढ़े हैं।

First Published : April 22, 2021 | 11:51 PM IST