Categories: बैंक

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल देगी 867 करोड़ रुपये बोनस

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:56 AM IST

निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 21 के लिए सभी पात्र भागीदार पॉलिसीधारकों के लिए पिछले वित्त वर्ष से 10 प्रतिशत अधिक 867 करोड़ रुपये के वार्षिक बोनस की घोषणा की है, जो इस बीमा कंपनी द्वारा घोषित किया जाने वाला अब तक का सबसे अधिक बोनस है।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 31 मार्च, 2021 तक परिचालित सभी भीगदार पॉलिसी यह बोनस प्राप्त करने के लिए पात्र हैं और इसे पॉलिसीधारकों के लाभों में जोड़ दिया जाएगा। बोनस कंपनी के भागीदार पॉलिसीधारक के फंड द्वारा उत्पन्न लाभ का हिस्सा है, जिसे उनके गारंटीशुदा परिपक्वता लाभों में जोड़ा जाता है। कहा जा रहा है कि बीमा कंपनी द्वारा घोषित इस बोनस से करीब 9.8 लाख भागीदार करने वाले धारकों को लाभ होगा।
कंपनी ने अपने बयान में कहा ‘कंपनी के कड़े निवेश दर्शन ने स्थापना के बाद से और बाजार चक्रों में अपने पोर्टफोलियो में शून्य चूक सुनिश्चित की है। 31 मार्च, 2021 तक नियत आय पोर्टफोलियो का 96.8 प्रतिशत हिस्सा सॉवरिन या एएए-रेटेड पत्र में निवेश किया गया है।’ यह बीमा कंपनी अब लगातार 15 वर्षों से बोनस की घोषणा करती आ रही है, जो पॉलिसीधारकों को बेहतर जोखिम-समायोजित रिटर्न देने के लिए ग्राहक-केंद्रितता और दीर्घकालिक निवेश के दृष्टिकोण को रेखांकित करता है।

First Published : June 7, 2021 | 11:41 PM IST