निजी क्षेत्र के आईडीबीआई ने बैंक ने आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की 23 फीसदी हिस्सेदारी 507 करोड़ रुपये में एजिस इंश्योरेंस इंटरनैशनल एनवी को बेच दी। इस लेनदेन के बाद एजिस के पास बीमा उद्यम में हिस्सेदारी 49 फीसदी हो गई, जिसकी अब रीब्रांडिंग एजिस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के तौर पर होगी। 6 अगस्त 2020 को आईडीबीआई बैंक ने आईडीबीआई फेडरल लाइफ की 27 फीसदी तक हिस्सेदारी उद्यम के साझेदार एजिस व फेडरल बैंक को बेचने के लिए करार किया था। विनिवेश वाली हिस्सेदारी में से 23 फीसदी एजिस को बेची गई जबकि बाकी 4 फीसदी का अधिग्रहण फेडरल बैंंक करेगा। अभी बैंक ने 23 फीसदी हिसस्सेदारी की बिक्री एजिस को पूरी की है, जो नियामकीय मंजूरी के बाद हुई।
आईडीबीआई बैंंक ने एक बयान मेंं यह जानकारी दी। बैंंक के अधिकारियों ने कहा कि बिक्री मूल्य करीब 507 करोड़ रुपये है, लेकिन वास्तविक लाभ पूंजीगत लाभ कर पर निर्भर करेगा। एजिस को हिस्सा बिक्री के बाद आईडीबीआई बैंक के पास इस कंपनी में हिस्सेदारी 25 फीसदी रहेगी। जब फेडरल बैंक को 4 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री हो जाएगी तो आईडीबीआई के पास 21 फीसदी हिस्सेदारी रह जाएगी। एलआईसी जब बैंंक का प्रवर्तक बन गई तो हिस्सेदारी बिक्री जरूरी हो गई।