Categories: बैंक

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस का शुद्ध लाभ घटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:21 PM IST

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड का समेकित शुद्ध लाभ दिसंबर 2021 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान 7.9 फीसदी घटकर 303 करोड़ रुपये रह गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 329 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि क्रमिक आधार पर कंपनी के समेकित शुद्ध लाभ में 5.94 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। सितंबर 2021 तिमाही में कंपनी ने 286 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया था। तिमाही के दौरान पूंजी पर्याप्तता अनुपात टियर-1 शहरों के लिए 25.7 फीसदी के साथ 31.2 फीसदी रहा। दमदार पूंजी पर्याप्तता अनुपात, उच्च नकदी प्रवाह और दमदार प्रावधान से वित्त वर्ष 2023 में वृद्धि को रफ्तार मिलेगी। तिमाही के दौरान कुल खुदरा ऋण वितरण 2,800 करोड़ रुपये रहा।     

First Published : February 9, 2022 | 11:11 PM IST