बैंक

Indian Bank ने लॉन्च किया IB SAATHI पहल, बुनियादी बैंकिंग सर्विसेज में होगा इजाफा

Indian Bank सभी सेंटर्स पर कुछ फिक्स्ड ब्रांचों के लिए प्रति दिन कम से कम चार घंटे के लिए बुनियादी बैंकिंग सर्विस प्रदान करना चाहता है

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 16, 2023 | 1:01 PM IST

पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक (Indian Bank ) ने शनिवार को ‘आईबी साथी’ (IB SAATHI) पहल शुरू करने की घोषणा की। बैंक ने बताया कि इस पहले को शुरू करने का फाइनैंशियल सेक्टर में सभी हितधारकों के लिए एक एंटिग्रेटेड इकोसिस्टम प्रदान करना है।

इंडियन बैंक सस्टेनेबल एक्सेस ऐंड एलाइनिंग टेक्नोलॉजी फॉर होलिस्टिक इंक्लूजन (SAATHI) सेवाओं के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं के आसान बनाया जाएगा और इसके माध्यम से एक बेहतर यूजर्स एक्सपीरिएंस प्रदान करेगा। बैंक ने बताया कि इसमें ग्राहकों के लिए बुनियादी पेशकशें शामिल हैं।

एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैंक के प्रबंध निदेशक (MD) और सीईओ (CEO) एस एल जैन ने अपने कॉरपोरेट ऑफिस से इस पहल को लॉन्च किया।

क्या हैं IB SAATHI के माध्यम से इंडियन बैंक का लक्ष्य?

बता दें कि इस योजना की शुरुआत के साथ, इंडियन बैंक सभी सेंटर पर फिक्स्ड ब्रांचों में प्रति दिन कम से कम चार घंटे के लिए बुनियादी बैंकिंग सर्विस प्रदान करना चाहता है, जबकि बैंकिंग करेस्पॉन्डेंट (Banking Correspondents) सीधे ग्राहकों के दरवाजे पर बैंक की तरफ से सर्विस प्रदान करेंगे।

मार्च 2024 तक, इंडियन बैंक ने लगभग 5,000 बैंकिंग बैंकिंग करेस्पॉन्डेंट को नियुक्त करने की योजना बनाई है और इससे बैंक की पहुंच बढ़ने की उम्मीद है।

ज्यादातर शहरों में ही अपनी सेवाएं देने वाला कर्जदाता यानी इंडियन बैंक के पास वर्तमान में 10,750 बैंकिंग करेस्पॉन्डेंट और 10 Corporate Business Correspondents हैं जो बढ़कर 15,000 से अधिक banking correspondents और 15 Corporate Business Correspondents हो जाएंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्तमान में, बैंक बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट चैनल के माध्यम से ग्राहकों को 36 अलग-अलग तरह की सेवाएं प्रदान करता है और वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 60 से अधिक सेवाएं जोड़ी जाएंगी।

First Published : September 16, 2023 | 1:01 PM IST