बैंक

Indian Bank Q2 Results: बैंक का नेट प्रॉफिट 62 प्रतिशत बढ़कर 1,988 करोड़ रुपये पर

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में Indian Bank ने 1,225 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 26, 2023 | 3:51 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 62 प्रतिशत बढ़कर 1,988 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 1,225 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। चेन्नई स्थित बैंक ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी ब्याज आय बढ़कर 13,743 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 10,710 करोड़ रुपये थी।

यह भी पढ़ें : Canara Bank Q2 result: बैंक के नेट प्रॉफिट में 42.8 फीसदी का इजाफा, घटा NPA; चढ़े शेयर

बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) सितंबर अंत तक घटकर कुल कर्ज का 4.97 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले समान अवधि में 7.30 प्रतिशत के स्तर पर थीं।

First Published : October 26, 2023 | 3:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)