Categories: बैंक

1,500 करोड़ रुपये जुटाएगा इंडियन बैंक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:46 AM IST

सार्वजनिक क्षेत्र का इंडियन बैंक अतिरिक्त टियर-1 बॉन्ड से 500 करोड़ रुपये और टियर-2 बॉन्ड से 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। अपने पूंजी प्रोफाइल में इजाफे के लिए बैंंक ने यह योजना बनाई है। 31 दिसंबर, 2020 को बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 14.06 फीसदी था जबकि टियर-1 पूंजी पर्याप्तता अनुपात 11.18 फीसदी। उसका कॉमन इक्विटी टियर-1 31 दिसंबर, 2020 को 10.35 फीसदी पर था, जो लगातार व अपेक्षाकृत मजबूत बना हुआ है।
कोलकाता के बैंक के साथ इंडियन बैंक का विलय अप्रैल 2020 मेंं हुआ था। विलय के बाद बनने वाले बैंक में भारत सरकार की हिस्सेदारी दिसंबर 2020 में 88.06 फीसदी थी। केयर रेटिंग्स ने टियर-2 बॉन्ड को एएए रेटिंग दी है जबकि एटी-1 बॉन्ड को एए रेटिंग प्रदान की है। केयर रेटिंग ने कहा, एटी-1 बॉन्ड की रेटिंग में बैंक के पास हर समय कूपन भुगतान रद्द करने के पूर्ण स्वेविकाधिकार जैसे पहलू पर नजर डाली जाती है।

First Published : May 16, 2021 | 11:32 PM IST