Categories: बैंक

इंडसइंड बैंक का मुनाफा 53 फीसदी घटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 10:01 PM IST

निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक का शुद्ध लाभ एकल आधार पर सितंबर तिमाही में 53.2 फीसदी घटकर 647.04 करोड़ रुपये रह गया, जिसकी वजह प्रïावधान में हुई भारी बढ़ोतरी रही। पिछले साल की समान अवधि में बैंक ने 1,387.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। बैंंक का शेयर आज बीएसई पर 492.4 रुपये प्रति शेयर प  र स्थिर बंद हुआ।
बैंंक की शुद्ध ब्याज आय 13 फीसदी बढ़कर 3,277.99 करोड़ रुपये रही जबकि शुद्ध ब्याज मार्जिन सुधरकर 4.16 फीसदी पर पहुंच गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 4.10 फीसदी रही थी। मार्जिन को और सहारा मिलेगा क्योंकि बैंक ने अतिरिक्त नकदी उधारी गतिविधियों में लगाना शुरू कर दिया है और ये बातें बैंक के प्रबंध निदेशक सुमंत कठपालिया ने कही। क्रमिक आधार पर शुद्ध ब्याज मार्जिन जून तिमाही में 4.28 फीसदी रहा था।
बैंक की अन्य आय 10 फीसदी घटकर 1,553.8 करोड़ रुपये रही। सितंबर तिमाही में बैंक का प्रावधान 166 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 737 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। तिमाही में बैंक ने कोविड के लिए 952 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया और कोविड के लिए कुल प्रावधान 2,155 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
बैंक का सकल एनपीए घटकर 2.21 फीसदी रह गया, जो पहले 2.19 फीसदी रहा था। शुद्ध एनपीए घटकर 0.52 फीसदी रह गया, जो पहले 1.12 फीसदी रहा था।

First Published : October 31, 2020 | 11:13 PM IST