कोटक महिंद्रा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर बढ़ा दी हैं। अब इस बैंक के ग्राहकों को FD पर ज्यादा ब्याज मिलेगा। कोटक ने यह ब्याज दर 2 करोड़ रुपए से कम की FD पर बढ़ाए हैं। बैंक के अनुसार नई ब्याज दरें 1 सितंबर 2022 से लागू भी हो चुकी हैं। बैंक के ग्राहकों को इसका लाभ भी मिल रहा है।
2.50% से 6.10% तक मिलेगा ब्याज
अब आपको कोटक महिंद्रा बैंक में FD कराने पर 2.50% से 6.10% तक ब्याज मिलेगा। आरबीआई द्वारा लागू की गई हालिया नीतियों का भी इसमें विशेष योगदान है। मुद्रास्फीति के कारण रुपये की घटती वैल्यू भी बैकों को ऐसे निर्णय लेने को मजबूर करते है। कोटक महिंद्रा बैंक से पहले HDFC, INDIAN BANK, SBI, PNB और ICICI समेत कई बैंकों ने भी FD पर ब्याज दर बढ़ाई थी। इन सभी बैंकों ने भी 2 करोड़ रुपए से कम की FD पर ही ब्याज दर बढ़ाई थी।
FD से मिलने वाले ब्याज पर भी लगता है टैक्स
एक वित्त वर्ष में बैंक FD पर मिलने वाला ब्याज की रकम 40 हजार रुपए से अधिक हो तो ही टैक्स देना पड़ता है। वहीं 60 साल से ज्यादा उम्र, यानी सीनियर सिटीजन की FD से 50 हजार रुपए तक की ब्याज आय पर कोई टैक्स नहीं लगता है। इससे ज्यादा आय होने पर 10% TDS काटा जाता है।
5 साल की FD पर मिलती है टैक्स छूट
टैक्स सेविंग FD में 5 साल के लिए निवेश करने पर आपको आयकर में भी छूट मिलती है। इसमें जमा मूल रकम के साथ ही ब्याज पर भी आपको कोई टैक्स नहीं देना होता।