Categories: बैंक

कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ बढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:12 AM IST

निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2021 की तिमाही में 36 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,589 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,905 करोड़ रुपये रहा था। एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ इस अवधि में 33 फीसदी उछलकर 1,682 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,267 करोड़ रुपये रहा था। अन्य आय में ठीक-ठाक बढ़ोतरी और शुद्ध ब्याज आय स्थिर रहने के कारण मुनाफा बढ़ा।
बैंक की शुद्ध ब्याज आय इस अवधि में 8 फीसदी की बढ़त के साथ 3,843 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 3,560 करोड़ रुपये रही थी। उधर, शुद्ध ब्याज मार्जिन इस दौरान 4.39 फीसदी रहा। अन्य आय 31 फीसदी की बढ़त के साथ 1,949 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,489 करोड़ रुपये रही थी।
बैंक का प्रावधान इस अवधि में 1,179 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,047 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही में 419 करोड़ रुपये रहा था। कोविड से संबंधित प्रावधान मार्च के आखिर में 1,279 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने कहा कि परिसंपत्ति वर्गीकरण पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से मुताबिक हमने जरूरी कदम उठाए हैं। साथ ही अनुमानित ब्याज राहत के तौर पर 110 करोड़ रुपये की देनदारी सृजित की है और उसे अर्जित ब्याज से घटा दिया है। बैंंक का कुल प्रावधान 31 मार्च, 2021 को 7,021 करोड़ रुपये रहा। बैंक का सकल एनपीए मार्च के आखिर में उधारी के प्रतिशत के तौर पर 3.25 फीसदी रहा, जो पिछले साल से करीब 100 आधार अंक ज्यादा है लेकिन क्रमिक आधार पर 2 आधार अंक कम। इसी तरह शुद्ध एनपीए 1.21 फीसदी रहा, जो पिछले साल से 50 आधार अंक ज्यादा है जबकि  क्रमिक आधार पर 3 आधार अंक कम।
बैंंक ने कहा कि उसने नियामक के मुताबिक 435 करोड़ रुपये के कर्ज का पुनर्गठन किया है, जो शुद्ध उधारी का 0.19 फीसदी है।
बैंक की लोनबुक मार्च के आखिर में 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 2.23 लाख करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 2.19 लाख करोड़ रुपये रही थी।
कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी एवं सीईओ उदय कोटक ने कहा, ‘हम बादलों के बीच उड़ान भरेंगे लेकिन एक सही रफ्तार के साथ उडऩा हमारे लिए मायने रखता है। हम लगातार मानते रहे हैं कि उधारी खाते का सबसे चुनौतीपूर्ण भाग नीचे की ओर जा रहा है और कोविड की दूसरी लहर ने उस जोखिम को बढ़ा दिया है। इसलिए उपभोक्ता ऋण हो अथवा क्रेडिट कार्ड, माइक्रो-फाइनैंस ऋण आदि असुरक्षित उपभोक्ता खुदरा कारोबार पर जोखिम कहीं अधिक बढ़ गया है।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए जानबूझकर हमने असुरक्षित खुदरा ऋण खाते को 7.5 फीसदी से घटाकर 5.8 फीसदी कर दिया है। दूसरी ओर, यदि आप आवास वित्त पर गौर करेंगे तो देश में हम 6.65 फीसदी की सबसे कम दर पर होम लोन उपलब्ध करा रहे हैं। पिछले छह महीनों के दौरान हमारे होम लोन खाते में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इसलिए उधारी के मोर्चे पर हमारा नजरिया बिल्कुल खुला है लेकिन जमाकर्ताओं सहित अन्य हितधारकों के प्रति हमारा दायित्व भी है।’
पूरे वित्त वर्ष 2021 के लिए समेकित आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 16 फीसदी बढ़कर 8,593 करोड़ रुपये से 9,990 करोड़ रुपये हो गया। जबकि एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021 में 17 फीसदी बढ़कर 6,965 करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 2020 में 5,947 करोड़ रुपये रहा था।
निजी क्षेत्र के बैंकों के सीईओ के कार्यकाल के बारे में आरबीआई के निर्देश के बाद उत्तराधिकार योजना के बारे में कोटक ने कहा कि उनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2023 को खत्म होगा। बोर्ड और बैंक दीर्घावधि हितधारक मूल्य के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर आज बीएसई पर 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ 1,724.30 रुपये पर बंद हुआ।
(डिस्क्लेमर: बिजनेस स्टैंडर्ड में कोटक परिवार द्वारा नियंत्रित कंपनियों की उल्लेखनीय शेयर हिस्सेदारी है।)

First Published : May 3, 2021 | 11:59 PM IST