Categories: बैंक

कोटक प्री-आईपीओ फंड ने जुटाए 2,000 करोड़ रुपये

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:56 PM IST

कोटक प्री-आईपीओ ऑपरच्युनिटीज फंड ने 2,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं और पेशकश बंद हो गई है। यह ऑल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड (एआईएफ) है, जो उच्च तकनीक वाली नई पीढ़ी के कारोबारों में निवेश करता है। यह फंड पहले ही पांच सौदों के जरिए 653 करोड़ रुपये निवेश कर चुका है और बाकी 405 करोड़ रुपये के सौदे क्रियान्वयन के विभिन्न चरणों मेंं हैं। इस फंड की तरफ से किए गए कुछ निवेशों में एपीआई होल्डिंग्स (फॉर्मईजी की मूल कंपनी), पाइन लैब्स, मोबाइल प्रीमियर लीग, पीबी फिनटेक (पॉलिसी बाजार) और एफएसएन ईकॉमर्स (नायिका) शामिल है। कोटक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्रीनी श्रीनिवासन ने कहा, कोटक प्री-आईपीओ ऑपरच्युनिटीज फंड निवेशकों को बढ़त की इस कहानी में भागीदारी में सक्षम बनाता है क्योंंकि ये कंपनियां समय के साथ सार्वजनिक बाजारों का हिस्सा बनती हैं। फंड के निवेशकोंं में कई फैमिली ऑफिस मसलन केटामारन, फैमिली ऑफिस ऑफ नारायण मूर्ति और स्कावॉकर (रूबामिन समूह का फैमिली ऑफिस) शामिल है।

First Published : January 18, 2022 | 11:20 PM IST