Categories: बैंक

नहीं लौटाया गया जनधन खाताधारकों से वसूला गया धन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 11:23 PM IST

 
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अप्रैल, 2017 से लेकर दिसंबर, 2019 के दौरान प्रधानमंत्री जन-धन योजना के खाताधारकों से डिजिटल भुगतान के एवज में वसूले गए 164 करोड़ रुपये के अनुचित शुल्क को अभी तक लौटाया नहीं है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-मुंबई की तरफ से जन-धन खाता योजना पर तैयार एक रिपोर्ट के मुताबिक इस शुल्क राशि को वापस लौटाने का सरकार से निर्देश मिलने के बाद भी अभी तक सिर्फ 90 करोड़ रुपये ही खाताधारकों को लौटाए गए हैं। अभी 164 करोड़ रुपये की राशि लौटाई जानी बाकी है। इस बारे में सवालों का स्टेट बैंक ने कोई जवाब नहीं दिया।    

First Published : November 21, 2021 | 11:48 PM IST