Categories: बैंक

मूडीज ने इंडसइंड बैंक का परिदृश्य बढ़ाकर किया स्थिर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 6:46 AM IST

वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारतीय निजी ऋणदाता इंडसइंड बैंक के परिदृश्य को इसके वित्तपोषण और पूंजी में सुधार के आधार पर ‘नकारात्मक’ से बढ़ाकर ‘स्थिर’ कर दिया है। संपत्ति की गुणवत्ता में गिरावट काफी कम रह गई है। वैश्विक महामारी से उत्पन्न आर्थिक व्यवधान के कारण ऐसा है। रेटिंग एजेंसी ने इंडसइंड बैंक की दीर्घावधि स्थानीय और विदेशी जमा रेटिंग बीए-1 स्तर पर तथा इसके बेसलाइन क्रेडिट असेसमेंट (बीसीए) और समायोजित बीसीए को बीए-2 स्तर पर होने की घोषणा की है। बीसीए और जमा रेटिंग की यह पुष्टि बैंक की मजबूत पूंजी और मुख्य लाभप्रदता के साथ-साथ अपेक्षाकृत नरम वित्तपोषण में कारक होती है।
आर्थिक व्यवधान के बावजूद संपत्ति की गुणवत्ता में गिरावट हल्की रही। दिसंबर 2020 में सकल गैर निष्पादित ऋण 2.93 प्रतिशत (जो दिसंबर 2019 में 2.18 प्रतिशत था) के साथ ऋण वर्गीकरण के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से लाभ पाने वालों को शामिल करने के बावजूद ऐसा हुआ है।

First Published : March 22, 2021 | 11:25 PM IST