Categories: बैंक

बंधन बैंक का शुद्ध लाभ 5 फीसदी घटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 9:44 PM IST

निजी क्षेत्र के बंधन बैंक का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 5.3 फीसदी की गिरावट के साथ 920 करोड़ रुपये रह गया क्योंंकि बैंंक ने कोविड से जुड़ी अनिश्चितताओं के लिए अतिरिक्त प्रावधान किया जबकि उसकी शुद्ध ब्याज आय मजबूत रही। पिछले साल की समान अवधि में बैंक ने 971.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
हालांकि क्रमिक आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 67 फीसदी ज्यादा रहा। साथ ही बैंक ने इस तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा कर पूर्व लाभ 1,233 करोड़ रुपये अर्जित किया। बैंंक की शुद्ध ब्याज आय अस दौरान 26 फीसदी बढ़कर 1,923 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,539 करोड़ रुपये रही थी। गैर ब्याज आय हालांकि महज 6 फीसदी बढ़कर 381.8 करोड़ रुपये रही। शुद्ध ब्याज मार्जिन 8 फीसदी रहा, जो पिछले साल 8.2 फीसदी रहा था।
बैंंक का शेयर आज बीएसई पर 4 फीसदी की बढ़त के साथ 300.85 रुपये पर बंद हुआ। मानक परिसंपत्तियों के लिए बैंक ने तिमाही में 300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया और इसके साथ ही बैंक का कुल अतिरिक्त प्रावधान 2,096 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
पिछली तिमाही में बैंक ने 849 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था, जिसमें कोविड के लिए 750 करोड़ रुपये का अतिकिरक्त प्रावधान शामिल है। बैंंक का सकल एनपीए 1.2 फीसदी र हा, जो पिछली तिमाही में 1.4 फीसदी रहा धा जबकि पिछले साल की समान अवधि में 1.8 फीसदी। इसी तरह शुद्ध एनपीए घटकर 0.4 फीसदी रह गया।

First Published : November 3, 2020 | 12:45 AM IST