जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम (DICGC) ने सभी बैंकों से 31 अगस्त तक अपनी वेबसाइट और इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर अपना लोगो और क्यूआर कोड (QR Code) प्रमुखता से प्रदर्शित करने को कहा है। DICGC ने जमा बीमा योजना के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए ऐसा कहा है।
बैंकों में पांच लाख रुपये तक की जमा राशि का बीमा DICGC करता है। इस योजना में कमर्शियल बैंकों, स्थानीय क्षेत्रीय बैंकों (LAB), भुगतान बैंकों (PB), लघु वित्त बैंकों (SSFB), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) और सहकारी बैंकों की जमाएं शामिल हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की अनुषंगी कंपनी ने एक परिपत्र में कहा कि जमा बीमा विशेष रूप से छोटे जमाकर्ताओं की सुरक्षा करने, बैंकिंग प्रणाली में भरोसा पैदा करने और वित्तीय स्थिरता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
परिपत्र में कहा गया, ‘केंद्रित और सतत तरीके से जमा बीमा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए केंद्रीय बैंक की सलाह से यह फैसला किया गया है कि DICGC के साथ पंजीकृत सभी बैंक अब से अपनी वेबसाइट और इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल पर DICGC के लोगो और DICGC वेबसाइट से जुड़े QR Code को प्रमुखता से प्रदर्शित करेंगे।’
इसमें कहा गया कि लोगो और QR Code को दर्शाने से ग्राहकों को DICGC की जमा बीमा योजना के अंतर्गत आने वाले बैंकों को पहचानने में मदद मिलेगी और जमा बीमा के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी।
सभी संबंधित बैंकों को एक सितंबर, 2023 से इसका अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। DICGC के पास पंजीकृत बीमाकृत बैंकों की संख्या 31 मार्च, 2023 तक 2,027 थी। इसमें 140 कमर्शियल बैंक शामिल थे।