Categories: बैंक

SBI में जमा पैसे पर अब आपको मिलेगा अधिक ब्याज

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:36 PM IST

देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने मंगलवार को बड़ी राशि जमा करने वालों के लिये ब्याज दर 0.3 प्रतिशत बढ़ा दी। एक दिन पहले ही बैंक ने 10 करोड़ रुपये से कम जमा वाले बचत खातों पर ब्याज को 0.05 प्रतिशत घटाकर 2.70 प्रतिशत कर दिया था। 

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक बयान में कहा कि 10 करोड़ रुपये या उससे ऊपर की जमाओं पर अब ग्राहकों को तीन प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। यह देखा जा रहा है कि कई बैंकों के कर्ज बांटने की दर बढ़ी है लेकिन उस अनुपात में जमा दर नहीं बढ़ रही है। लोग अपने पैसे निवेश एवं बचत के अन्य साधनों में लगाये जा रहे हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कर्ज में जहां 14.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई, वहीं जमा में वृद्धि 9.5 प्रतिशत रही। 

बैंक ने कहा कि 10 करोड़ रुपये से कम जमा पर ब्याज 2.70 प्रतिशत मिलता रहेगा। यह पहले मिल रहे ब्याज की तुलना में 0.05 प्रतिशत कम है। वहीं 10 करोड़ रुपये या उससे अधिक की जमा पर ब्याज दर अब 0.30 प्रतिशत बढ़कर तीन प्रतिशत हो गयी है।

First Published : October 18, 2022 | 6:43 PM IST