Categories: बैंक

रुपे के लिए सॉफ्टपीओएस विकसित करेगी पेकोर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:30 AM IST

भारत में खुदरा भुगतानों के संगठन भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने तुर्की की कंपनी पेकोर से समझौता किया है, जो उसके कार्ड नेटवर्क रुपे के लिए सॉफ्टपीओएस विकसित करेगी। एनपीसीआई ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा, इस सॉल्यूसन को बैंक या एग्रीगेटर के साथ जोड़ा जा सकता है और इससे मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रुपे के माध्यम से एनएफसी क्षमता या ऐड ऑन सक्षम किया जा सकता है। सॉफ्टपीओएस के पीछे विचार है कि कारोबारी अपने एनएफसी सक्षम स्मार्टफोन का इस्तेमाल पीओएस (प्वाइंट आफ सेल) मशीन की तरह कर सकेंगे और संपर्क रहित भुगतान स्वीकार कर सकेंगे। सॉप्ट पीओएस एक क्रांतिकारी तकनीक है, जिसमें व्यापारियों को मोबाइल पर सीधे कार्ड से भुगतान स्वीकार करने की सुविधा मिलती है और इसमें किसी अतिरिक्त सॉप्टवेयर की जरूरत नहीं होती। इसमें कहा गया है- एनपीसीआई का लक्ष्य रुपे सॉप्टपीओएस का प्रसार पेकोर के साथ अपने बैंकों के नेटवर्क से मिलकर देश के विभिन्न इलाकों में स्थित सूक्ष्म, लघु और मझोले आकार के कारोबार तक करना है।
पेकोर के सीईओ अली कंचल ने कहा कि सॉफ्टपीओएस सॉल्यूशंस के साथ स्मार्ट फोन का इस्तेमाल पीओएस टर्मिनल के रूप में किया जा सकता है।

First Published : May 24, 2021 | 9:22 PM IST